Thursday, September 12, 2024
HomeराजनीतिHome Minister Amit Shah : रायपुर में गृहमंत्री अमित शाह लेंगे हाई...

Home Minister Amit Shah : रायपुर में गृहमंत्री अमित शाह लेंगे हाई लेबल मीटिंग, 7 राज्यों के डीजीपी व मुख्य सचिव होंगे शामिल

Chhattisgarh News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 23 से 25 अगस्त तक दिन तीन छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। रायपुर में नक्सल मोर्चे को लेकर उच्च स्तरीय बैठक लेंगे। जिसमें 7 पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और मुख्य सचिव शामिल होंगे। इस दौरान कई निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।

केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 अगस्त को रात 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर में पार्टी के सीनियर नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं 24 अगस्त को सुबह 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे।

सुबह 11:30 बजे मेफेयर में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास संबंधित बैठक में शामिल होंगे।

वहीं 25 अगस्त की सुबह 10:30 बजे रायपुर में NCB ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। समीक्षा बैठक भी लेंगे। दोपहर 1:30 बजे मेफेयर होटल में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे।

अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के दौरे के समय सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहे, इसे लेकर सीएम हाउस में आज पुलिस के अधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा मौजद रहे। बैठक में सभी बड़े अधिकारियों को बुलाया गया था। पुलिस अफसरों ने सीएम के सामने सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल मोर्चे पर किए गए उपायों का प्रेजेंटेशन दिया।