करियर

National Health Mission Bharti : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू के लिए तारीख तय

National Health Mission Interview : छत्तीसगढ़ के दन्तेवाड़ा जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission Bharti) अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई थी, लेकिन अब तक इसमें अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो पायी है। विभिन्न कारणों की वजह से अब तक विभाग द्वारा इंटरव्यू भी नहीं लिया जा सका है, लेकिन अब रास्ता क्लियर हो गया है। विभाग ने साक्षात्कार के लिए तारीख तय कर दी है।

वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आरओपी वर्ष 2023- 24 हेतु स्वीकृत पदों पर मानव संसाधन नीति 2018 में दिए गए निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति (National Health Mission Bharti) द्वारा जिला दंतेवाड़ा अंतर्गत रिक्त संविदा पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती किए जाने के लिए सूचना प्रसारित एवं प्रकाशित किया गया था।

कार्यालय सूचना क्रमांक 31, एनएचएम, सीएमएचओ, भर्ती 2023 दंतेवाड़ा दिनांक 30 जून द्वारा एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल में जाने के कारण 3 जुलाई, 5 जुलाई, 7 जुलाई, 10 जुलाई, 12 जुलाई एवं 14 जुलाई की निर्धारित वॉक इन इंटरव्यू को स्थगित किया गया था।

अब हड़ताल में वापस आने के कारण भर्ती प्रक्रिया पुन: प्रारंभ की गई है। अत: उक्त क्रम अनुसार क्रमश: 24 अगस्त, 1 सितंबर, 5 सितंबर, 8 सितम्बर एवं दिनांक 12 सितम्बर पर वॉक इन इंटरव्यू निर्धारित कर दी गयी है।

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ स्वयं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। पूर्व में जारी वॉक इन इंटरव्यू (National Health Mission Bharti) हेतु विज्ञापन में उल्लेखित नियम शर्ते एवं दिशा निर्देश पुर्ववत रहेंगे और शेष पदों के लिए केवल वॉक इन इंटरव्यू तिथि में परिवर्तन किया गया है, इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए www.dantewada.in में देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button