Friday, November 22, 2024
HomeखेलHardik Pandya IPL 2024 : निकालना चाहती थी एमआई, रोहित ने बचाया...

Hardik Pandya IPL 2024 : निकालना चाहती थी एमआई, रोहित ने बचाया हार्दिक पंड्या का कैरियर

IPL 2024 : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले एक बड़ा फैसला लिया. टीम ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya IPL 2024) को जिम्मेदारी सौंपी दी. रोहित ने मुंबई को चैंपियन बनाया.

इसके साथ-साथ पूरी टीम को तैयार किया. वहीं पांड्या (Hardik Pandya IPL 2024) को मुंबई एक बार टीम से निकालना चाहती थी, लेकिन तब रोहित ने हार्दिक को बचाया था. हालांकि अब स्थिति काफी बदल चुकी है. रोहित और पांड्या से जुड़े मसले पर पार्थिव पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. 

दरअसल पार्थिव पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम पर बात की. उन्होंने बताया कि फ्रेंचाईजी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को टीम से निकालना चाहती थी. लेकिन रोहित ने दोनों को बचाया था. पार्थिव ने कहा, ”हार्दिक पांड्या 2015 में आए तो उनका नाम बन गया.

लेकिन पांड्या के लिए 2016 का सीजन अच्छा नहीं रहा. जब आप अनकैप्ड प्लेयर होते हैं तो लोग बहुत जल्दी छोड़ देते हैं. सोचते हैं 10 लाख का प्लेयर है, जरूरत पड़ी तो अगले सीजन में ले लेंगे.” 

अगर पांड्या के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2015 में डेब्यू किया. उन्होंने इस सीजन के 9 मैच खेले. इस दौरान 112 रन बनाए और 1 विकेट लिया.

पांड्या ने एक मैच में नाबाद 61 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल 2016 में 11 मैच खेले. इस दौरान 44 रन बनाए और 3 विकेट लिए. पांड्या इस सीजन के बाद ड्रॉप होने वाले थे. लेकिन वे अगले सीजन में फिर खेले और अच्छा परफॉर्म किया. पांड्या ने 2017 में 17 मैच खेले. इस दौरान 250 रन बनाए और 6 विकेट लिए. उन्होंने 2018 में 18 विकेट लिए थे.