IPL 2024 Hardik Pandya Hutting : अहमदाबाद में टॉस के वक्त जो हुआ वो तो नजर आया. मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जमकर हूटिंग हुई क्योंकि वो गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर चले गए. लेकिन, बीच मैच में जो दिखा वो तो और भी उन्हें अपमानित करने जैसा रहा.
जाहिर है आप सोच रहे होंगे कि बीच मैच में क्या हुआ? तो हार्दिक के हुए जिस अपमान की हम बात कर रहे हैं, वो घटना उस दरम्यान की है जब मैदान में कुत्ता घुस आय़ा था और जिसे देख अहमदाबाद के स्टेडियम में बैठे क्रिकेट फैंस हार्दिक-हार्दिक चिल्ला रहे थे.
अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ हुए इस बर्ताव का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ते को मैदान में दौड़ता देखकर स्टेडियम में फैंस हार्दिक-हार्दिक के नारे लगा रहे हैं. मतलब एक तरह से वो हार्दिक पंड्या की तुलना कुत्ते से कर रहे हैं.
हार्दिक पंड्या के साथ अहमदाबाद में जो बर्ताव देखने को मिला वो दरअसल गुजरात टाइटंस के फैंस के गुस्से का नतीजा रहा. गुजरात के फैन हार्दिक के टीम की कप्तानी छोड़ मुंबई इंडियंस में शामिल हो जाने से नाखुश थे. और, यही वजह रही कि उन्हें हूटिंग झेलनी पड़ी.
जहां तक मैच की बात है तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कमान वाली मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. उसे रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 6 रन से हराया.आमतौर पर अहमदाबाद में ऐसा कम ही होता है कि जो टीम चेज कर रही होती है वो मुकाबला हारती है. क्योंकि ओस एक बड़ा फैक्टर होता है. लेकिन गुजरात टाइटंस अपने 168 रन के स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब रही.
मैच में हार्दिक के प्रदर्शन की बात करें तो गेंदबाजी में 3 ओवर में 30 रन लुटा दिए. यानी इकॉनमी 10 की रही और विकेट एक भी नहीं मिला. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 4 गेंदों पर 11 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. अब मुंबई के साथ भी वो वैसा ही करना चाहते हैं. हालांकि, उस सिलसिले को नहीं तोड़ पाए जो मुंबई इंडियंस के साथ 2013 से बरकरार है. पहला मैच नहीं जीत पाने का.