जॉब डेस्क। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने एएसआई स्टेनो और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 जनवरी से शुरू होगी. सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1458 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10 + 2) या समकक्ष डिग्री का होना जरूरी. सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट भर्ती 2023 प्रक्रिया के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं या करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया व वेतन : योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट,फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवार को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो लेवल 05 के तहत वेतनमान- 29200 रुपये से 92300 रुपये और हेड कांस्टेबल मंत्रिस्तरीय लेवल 04 के तहत वेतनमान – 25500 रुपये से 81100 रुपये मिलेगा.
महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 4 जनवरी
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25 जनवरी
- कुल पदों की संख्या – 1458
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो – 143
- हेड कांस्टेबल – 1315