Sona-Chandi Ke Bhav : भारतीय सर्राफा बाजार में आज (बुधवार) सोना और चांदी (Gold-Silver Price Today) सस्ता हुआ है. सस्ता होने के बाद भी सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60602 रुपये जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71530 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60698 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 25 अक्टूबर की सुबह 60602 रुपये (Gold-Silver Price Today) पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं.
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने (Gold-Silver Price Today) के दाम घटकर 60359 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 55511 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45452 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 35452 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71530 रुपये की हो गई है.
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. इसी वजह से कल यानी मंगलवार को विजयदशमी के त्योहार के चलते रेट्स जारी नहीं किए गए थे. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
सोने-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?
शुद्धता | सोमवार शाम के रेट | बुधवार सुबह का भाव | कितने बदले रेट | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 60698 | 60602 | 96 रुपये सस्ता |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 60455 | 60359 | 96 रुपये सस्ता |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 55600 | 55511 | 89 रुपये सस्ता |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 45524 | 45452 | 72 रुपये सस्ता |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 35508 | 35452 | 56 रुपये सस्ता |
चांदी (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 72094 | 71530 | 564 रुपये सस्ती |
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों (Gold-Silver Price Today) से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.