Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज शहर में इन दिनों दो युवक की खूब चर्चा है। ये दोनों आकाश तिवारी और अर्चित ठाकुर हैं। चर्चा की वजह है..गौ सेवा (Gau Seva) । सड़कों पर घूमने वाली आवारा बीमार गायों की सेवा कर रहे हैं। रामानुजगंज नगर के उत्साही गौ भक्त के द्वारा बीमार आवारा पशुओं की लगातार देख-रेख एवं इलाज के लिए तत्परता दिखा रहे।
बीमार पशुओं की सूचना मिलने पर तत्काल गौ भक्त (Gau Seva) युवा मौके पर पहुंचकर आवश्यक चिकित्सकीय सेवा गांव वंश को प्रदान कर रहे हैं। रविवार 22 अक्टूबर की सुबह जब गौ भक्त आकाश तिवारी एवं अर्चित ठाकुर को बछड़े के पैर एवं मुंह में घाव होने की जानकारी मिलती ही दोनों मौके पर पहुंचकर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई।
दोनों गौ भक्त युवाओं द्वारा लगातार नगर के आवारा पशुओं के इलाज के लिए पहल की जारी है। आज सुबह एक बछड़ा के पैर में एवं मुंह में घाव के कारण कीड़े पड़ गए थे। जिससे वह तड़प रहा था। जिसकी जानकारी जब गौ भक्त आकाश तिवारी, अर्चित ठाकुर, शैलेश यादव, उदय यादव को मिली तो तत्काल लरंगसाय चौक पहुंचे।
इसके बाद इसकी तत्काल सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी पहुंचकर बछड़े का इलाज किया। अब तक गौ भक्त (Gau Seva) युवाओं के प्रयास से 50 से अधिक गांव वंश की जान बचाई जा चुकी है।। गौ भक्त युवाओं के जज्बे को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग भी सूचना देने पर तत्परता दिखाता है। जिससे बीमार पशुओं का इलाज संभव हो पता है।