Balrampur News : 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi ) प्रारंभ हो रही है। इस दिन घरों और सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की शानदार मनोहारी प्रतिमाएं पूरे भारत वर्ष में जगह-जगह स्थापित की जाती है। भारत वर्ष में गणेशोत्सव का त्योहार बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
इस साल मंगलवार के दिन गणेशोत्सव पर्व (Ganesh Chaturthi ) की शुरुआत होने जा रही है। ये पर्व 10 दिन तक मनाया जाएगा। ये 10 दिन भगवान गणेश की आराधना करने वाले भक्तों के लिए खास है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी धूमधाम से 10 दिनों तक गणेशोत्सव मनाया जाता है। नगर के जगह-जगह चौक-चौराहों व घरों में विघ्रहर्ता गणपति विराजे जाते हैं।
आज मंगलवार को रामानुजगंज श्री राम मंदिर में नैतिक विकास संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी गणेश पूजा समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक रखी गई जिसमें आयोजन के विषय में मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं प्रमुख निर्णय लिए गए
गौरतलब है कि नगर के भारत माता चौक पर विगत 6 वर्षों से संघ के द्वारा गणेश पूजा समारोह एवं नियमित रूप से भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है जो नगर के लिए श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र बनता है और उक्त आयोजन से नित हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाभान्वित होते हैं।