Bakrampur News : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर नगर के प्राचीन राम मंदिर में पतंजलि कायाकल्प योग कक्षा एवं समाज कल्याण समिति अशोक नगर के तत्वाधान में चल रहे निशुल्क योग कक्षा के योग साधकों के द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में योग साधकों के द्वारा पूरे राम मंदिर परिसर की साफ सफाई योग प्राणायाम के नियमित अभ्यास बाद की गई। वही विचार संगोष्ठी आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के पुनीत कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर योग शिक्षक आरती बाजपेई एवं ज्ञानेंद्र वाजपेई ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिये। योग साधक अरविंद दुबे एवं अमित गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा देश की तरक्की एवं विकास में जो अतुलनीय योगदान दिया हम सबको उससे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं देश के तरक्की एवं विकास में हम सबको अपना-अपना योगदान देना चाहिए।
शिक्षिका सिम्मी गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) एवं लाल बहादुर शास्त्री सुचिता, सादगी कर्तव्य निष्ठा की आदर्श प्रतिमान स्थापित किया। योग साधक राम अवतार कश्यप, राजू गुप्ता, आलोक गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री त्याग तपस्या बलिदान के प्रति मूर्ति थे जिन्होंने देश के तरक्की एवं विकास के लिए अपना सरवर्स न्योछावर कर दिया।
इस दौरान अनिल गुप्ता,अरविंद दुबे,संजय गुप्ता,विनय जयसवाल, रंजीत गुप्ता, मुकेश केसरी ममता ठाकुर, आनंद गुप्ता,बृजेश केशरी सहित बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे। विचार संगोष्ठी का संचालन ज्ञानेंद्र वाजपेई एवं आभार प्रदर्शन अमित गुप्ता एवं सुमित गुप्ता के द्वारा किया गया।