Friday, September 13, 2024
HomeखेलGambhir-Sreesanth Fight : अब मैदान में इस खिलाड़ी के साथ...

Gambhir-Sreesanth Fight : अब मैदान में इस खिलाड़ी के साथ गौतम गंभीर का हुआ तू-तू, मैं-मैं, देखें वीडियो

Gautam Gambhir-S Sreesanth Clash : इन दिनों लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) का आयोजन भारत के कई शहरों में हो रहा है. इसमें क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमा चुके कई पूर्व क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं. इसी दौरान एक मैच गौतम गंभीर (Gambhir-Sreesanth Fight) की कप्तानी वाली इंडिया कैप‍िटल्स और पार्थ‍िव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स के बीच 6 दिसंबर को सूरत में हुआ. इसी मैच के दौरान गौतम गंभीर और गुजरात की टीम से खेल रहे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की भ‍िड़ंत हो गई. 

इस मैच के बाद श्रीसंत ने एक वीड‍ियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जारी किया, ज‍िसमें उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा कहा जो उन्हें बतौर सीनियर ख‍िलाड़ी नहीं कहना चाहिए था. श्रीसंत ने इस वीडियो में गौतम को ‘मिस्टर फाइटर’ कहा.

वह यह बोलने से भी नहीं चूके कि गौतम गंभीर (Gambhir-Sreesanth Fight) सभी से लड़ते रहते हैं. दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मैच के दौरान गौतम गंभीर और श्रीसंत काफी देर तक घूरते रहे. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, गुजरात जायंट्स के श्रीसंत को छक्का और चौका लगने के बाद इंडिया कैपिटल्स के गौतम गंभीर को घूरते हुए देखा जा सकता है. एलएलसी एलिमिनेटर मैच में गौतम गंभीर के 30 गेंदों में 51 रन की बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 223/7 रन बनाए. वहीं मैच में श्रीसंत ने तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया. जवाब में गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 211/7 रन ही बना सकी और 12 रन से हार गई. 

मैच के बाद श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. श्रीसंत ने कहा, “मिस्टर फाइटर (गौतम गंभीर का नाम लिए बिना संबोधन) के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था. वह हमेशा अपने सभी कलीग के साथ झगड़ते हैं, वो भी बिना किसी कारण के… वह वीरू भाई सहित अपने कई सीनियर्स खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते हैं. आज बिल्कुल वैसा ही हुआ. वो बार बार उकसा रहे थे, वह बस मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था.”

https://www.instagram.com/p/C0hQBq8MgA4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

श्रीसंत ने कहा कि वह जल्द ही गौतम गंभीर द्वारा कही गई बातों को सार्वजनिक करेंगे. श्रीसंत ने अपने वीडियो में आगे कहा “यहां मेरी कोई गलती नहीं है. मैं पूरी स्थ‍ित‍ि स्पष्ट करना चाहता हूं. मिस्टर गौती ने क्या किया है, देर-सबेर आप सभी को पता चल जाएगा. उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए और जो बातें उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर लाइव कहीं, वो स्वीकार्य नहीं है. मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई बहुत कुछ झेल चुका है. मैंने वह लड़ाई आपके सभी समर्थन से लड़ी. अब लोग बिना किसी कारण के मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं. उन्होंने ऐसी बातें कही जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थीं.” श्रीसंत ने आगे कहा, ”मैं आपको जरूर बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा था”.