Balrampur News : रामानुजगंज शिक्षा विभाग में किस प्रकार से भ्रष्टाचार (Forgery Education Department) खुलेआम चल रहा है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि उच्च न्यायालय में रिट दायर करने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गुमराह करके मनमानी को दोबारा पदोन्नति का लाभ लिया गया। अब इसकी तैयारी जनदर्शन में कलेक्टर से करने की तैयारी है।
यह मामला रामचंद्रपुर विकासखंड का है यहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत प्रधान पाठक के पद में पद में पदोन्नत हो चुके सहायक शिक्षक के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत (Forgery Education Department ) करके उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर दोबारा पदोन्नति प्राप्त की जबकि उक्त सहायक शिक्षक के द्वारा प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत होने के बाद माननीय उच्च न्यायालय का भी रुख (याचिका क्रमांक wps 9380 2022) किया था।
जिस प्रकार से माननीय उच्च न्यायालय का रुख करने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत करके दोबारा पदोन्नत का लाभ दिया गया भी बहुत ही गंभीर मामला है। शिक्षा विभाग में लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं परंतु किसी भी मामले में कठोर कार्यवाही नहीं करने से शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार निरंतर जारी है। सहायक शिक्षक गम्हरिया प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत होने के बाद दोबारा उच्च श्रेणी शिक्षक के पदोन्नत होने का लाभ लिया गया।