Thursday, November 21, 2024
Homeआम मुद्देFarmers News : किसानों के पास 2 लाख रूपए पाने का मौका,...

Farmers News : किसानों के पास 2 लाख रूपए पाने का मौका, पुरस्कार के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई

Khubchand Baghel Puraskar : अगर आप भी एक प्रगतिशील किसान (Farmers News) हैं तो छत्तीसगढ़ सरकार आपको दो लाख रुपये तक का पुरस्कार देगी। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए, किसानों को आर्थिक तौर पर मदद करने ने लिए किसानों को डॉक्टर खूबचंद बघेल पुरस्कार (Khubchand Baghel Puraskar) देती है।

वर्ष 2023 के लिए डॉ खूबचंद बघेल, कृषक रत्न पुरस्कार देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार (Farmers News) ने कृषकों से आवेदन मांगे हैं। पुरस्कार डॉक्टर खूबचंद बघेल पुरस्कार (Khubchand Baghel Puraskar) के तहत किसानों को दो लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। किसान 31 जुलाई तक इस पुरस्कार के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में केवल ऐसे किसान ही सम्मिलित होने के लिए पात्र होंगे जो विगत दस वर्षो से कृषि का कार्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कर रहा हो, छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो, कुल वार्षिक आमदानी में से न्यूनतम 75 प्रतिशत आय कृषि से हो।

पुरस्कार का कार्यक्षेत्र : कृषि क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले किसान (Farmers News) को यह दिया जाएगा। ऐसा किसान जो खेती में नवीन तकनीकी को अपनाता हो, जिसकी फ सल सघनता अच्छी हो, समन्वित कृषि प्रणाली एवं फ सल विविधीकरण अपनाता हो, कृषि क्षेत्र में नए कार्य करता हो, भूमि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो, कृषि संसाधनों का श्रेष्ठ उपयोग करता हो, कृषि विपणन में जिसका योगदान हो, को यह पुरस्कार दिया जाएगा.

यहां मिलेगा आवेदन : पुरस्कार के लिए किसानों (Farmers News) के आवेदन पत्र में उल्लेखित तथ्यों का सत्यापन विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। किसानों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा किया जाएगा और उनके द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि विभाग के www.agriportal.cg.nic.in वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है।