Farmer Registration Deadline : धान खरीदी के लिए किसानों को आखिरी मौका, 15  तक पंजीयन, 31 तक संशोधन

By admin
3 Min Read
Farmer Registration Deadline

Agriculture News : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी (Farmer Registration Deadline) व्यवस्था को पारदर्शी एवं किसान हितैषी बनाए रखने के उद्देश्य से एकीकृत किसान पोर्टल में नवीन पंजीयन, संशोधन एवं संबंधित प्रक्रियाओं के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला गरियाबंद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार किसान 15 जनवरी 2026 तक नवीन पंजीयन तथा 31 जनवरी 2026 तक पंजीयन में आवश्यक संशोधन कार्य करा सकेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषकों द्वारा खसरा एवं रकबा सुधार, केरी फॉरवर्ड, फसल विवरण की प्रविष्टि, नवीन पंजीयन तथा रकबा संशोधन (Farmer Registration Deadline) की लगातार मांग की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए एकीकृत किसान पोर्टल में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत समितियों के समिति लॉगिन के माध्यम से आवश्यक प्रावधान किए गए हैं।

निर्धारित समय-सीमा के अनुसार केरी फॉरवर्ड, वन अधिकार पट्टाधारी कृषकों का नवीन पंजीयन (Farmer Registration Deadline) , त्रुटिपूर्ण आधार प्रकरणों में पूर्व पंजीयन निरस्त कर नवीन पंजीयन, तथा राजस्व विभाग द्वारा की गई गिरदावरी एवं भौतिक सत्यापन के आधार पर जिला कलेक्टर की अनुशंसा से नवीन पंजीयन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 तक पूरी की जा सकेगी। वहीं सभी प्रकार के संशोधन, जिनमें फसल विवरण, रकबा परिवर्तन एवं अन्य आवश्यक सुधार शामिल हैं, 31 जनवरी 2026 तक मान्य होंगे।

उप संचालक कृषि ने जिले के समस्त कृषकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी सहकारी समितियों में जाकर निर्धारित समय-सीमा के भीतर नवीन पंजीयन (Farmer Registration Deadline) एवं संशोधन की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें। इसके साथ ही किसानों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे अपनी खरीफ फसलों जैसे मक्का, दलहन, तिलहन आदि का पंजीयन भी एकीकृत किसान पोर्टल में अवश्य कराएं, जिससे कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत प्रति एकड़ 10,000 रुपये की अनुदान सहायता का लाभ प्राप्त किया जा सके। किसी भी प्रकार की असुविधा या तकनीकी समस्या होने पर कृषक अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी अथवा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading