Thursday, November 21, 2024
HomeराजनीतिElection Commission : छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में हो सकता है चुनाव,...

Election Commission : छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में हो सकता है चुनाव, जानिए कब होगा तारीखों का ऐलान

Assembly Elections 2023 : इस साल होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने 5 राज्यों में चुनाव का संभावित प्लान तैयार कर लिया है. छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, एमपी, मिजोरम और तेलंगाना में एक एक चरण में मतदान हो सकता है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने ये प्लान 5 राज्यों के दौरे के बाद तैयार किया है. सूत्रों के मुताबिक नवंबर में दिवाली के बाद से दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक पांच राज्यों में मतदान सम्पन्न कराने की योजना है. 

वहीं, 5 राज्यों के लिए 15 दिसंबर से पहले मतगणना हो सकती है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त के मुहर के बाद चुनाव कार्यक्रम को दी जाएगी अंतिम मंजूरी और फिर होगी घोषणा. आज ऑब्जर्व्स की बैठक के बाद लिया जाएगा अंतिम फैसला. 

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद अब तक प्रदेश में 4 बार विधानसभा चुनाव हुए है. संयोग की बात है कि छत्तीसगढ़ में अक्टूबर माह में ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई है. साल 2003 में छत्तीसगढ़ राज्य में 12 अक्टूबर को आचार संहिता लगी थी. वहीं साल 2008 में 14 अक्टूबर, साल 2013 में 4 अक्टूबर और साल 2018 में 6 अक्टूबर को आचार संहिता लगी है.

बता दें मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. तमाम पार्टियां पूरे जोश के साथ चुनावी अभियान फूंक दिया है. कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. लोग आचार संहिता और चुनाव की घोषणा को लेकर कयास लगाने लगे हैं. ऐसे में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान देखें तो साफ जाहिर होता है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पांचों राज्यों के चुनावों की घोषणा हो सकती है.