Raipur News : छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में ईडी ने कारोबारी व अफसरों की 121 करोड़ रुपए की संपत्ति (Ed Attached Property) जब्त की है। ईडी ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसका खुलासा किया है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि कारोबारी व रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के अफसर अरुणपति त्रिपाठी और आईएएस अनिल टुटेजा से 121.87 करोड़ की 119 अचल संपत्ति (Ed Attached Property) अटैच की गई है। शराब घोटाला मामले में अब प्रदेश में कुल 180 करोड़ रु की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। इसमें कैश, एफ डी भी होल्ड किए गए हैं।
बता दें कि 15 मई को ईडी ने कहा था कि शराब घोटाले में जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर से जुड़ी जांच रायपुर, भिलाई और मुंबई में की गई। परिणामस्वरूप नवा रायपुर में 53 एकड़ भूमि मिली इसकी कीमत (Ed Attached Property) करीब 21.60 करोड़ रुपये बताई गई। ये अनवर ढेबर द्वारा ज्वाइंट वेंचर के रूप में इस्तेमाल की गई थी। 20 लाख रुपये की नकदी और कई आपत्तिजनक दस्तावेज मुंबई में मिले थे। 1 करोड़ के बेहिसाब निवेश की जानकारी भी मिली। ये निवेश अरविंद सिंह और उनकी पत्नी पिंकी सिंह के साथ किए गए थे। ईडी ने त्रिलोक सिंह ढिल्लों की 27.5 करोड़ रुपये की फि क्स्ड डिपॉजिट फ्रीज कर दी थी। 28 करोड़ रुपये के आभूषण भी जब्त किए थे।