Balrampur News : रामानुजगंज वाड्रफनगर विकासखंड के गिरवानी कोसमही बांध से प्रभावित लोगों को मुआवजा अप्रैल माह में तात्कालिक मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के हाथों चेक का डेमी (Dummy Cheque) जल संसाधन विभाग के द्वारा दिलवा दिया गया। परन्तु किसानों को करीब 3 करोड रुपए का चेक नहीं मिल पाया है। जिसके परेशान किसानों ने अपनी व्यथा लेकर जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव के कार्यालय पहुंचे। जिनके द्वारा इसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई कलेक्टर के द्वारा जल्द चेक दिलवा दीए जाने की बात कही।
प्रभावित किसानों ने बताया कि गिरवानी के कोसमाही बांध से प्रभावित हम सब किसानों को अप्रैल माह में ही जल संसाधन विभाग के द्वारा दर्जनों लोगों को करीब 3 करोड़ का चेक का डेमो (Dummy Cheque) प्रदान किया गया। इसके बाद हम लोग लगातार जल संसाधन विभाग के चक्कर काट रहे हैं कि ओरिजिनल चेक प्रदान कर दीजिए परंतु आजकल आजकल कर सिर्फ डाला जा रहा है।
जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने बताया कि दर्जनों किसानों को सिर्फ चेक का डेमो (Dummy Cheque) दिया गया ओरिजिनल चेक नहीं प्रदान किया गया इसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई है उनके द्वारा जल्द चेक दिलवा दे जाने की बात कही गई। गिरवाई के उपसरपंच एवं भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष लालचंद जायसवाल ने कहा कि किसान जल संसाधन विभाग के चक्कर काटकर परेशान है उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है चेक नहीं मिल रहा है।
ग्राम गिरवानी के प्रभु नारायण, इंद्रपाल, राम सिंह,राम सिंगर, रामबरन राम अवतार, राम लखन, अर्जुन सिंह, राजबली, रामपति सहित अन्य किस है जिन्हें सिर्फ चेक कर डेमो मिला ओरिजिनल चेक अब तक नहीं मिला।