Duleep Trophy 2024 : दलीप ट्रॉफी 2024 में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया-ए टीम ने धमाल मचाते हुए खिताब (Duleep Trophy 2024 final) अपने नाम कर लिया है. इस जीत में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की अहम भूमिका रही है. दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन के आखिरी मैच में इंडिया-ए ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी को 132 रन से हराया.
मैच में जीत (Duleep Trophy 2024 final) के लिए इंडिया-सी को 350 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में टीम की हालत खराब हो गई और वो इसे ड्रॉ कराने के लिए जाने लगी. जबकि इंडिया-ए को जीत के लिए आखिरी 9 ओवर में 4 विकेट की जरूरत थी.
That Winning Feeling! 🤗
India A captain Mayank Agarwal receives the coveted #DuleepTrophy 🏆
The celebrations begin 🎉@IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️: https://t.co/QkxvrUmPs1 pic.twitter.com/BH9H6lJa8w
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 22, 2024
ऐसे में कृष्णा ने अपना जादू चलाया और 3 विकेट लेकर इंडिया-सी को 217 रनों पर ढेर कर दिया. इंडिया-सी टीम की आखिरी उम्मीद साई सुदर्शन थे. मगर वो भी कृष्णा का शिकार हो गए. सुदर्शन 111 रन बनाकर आउट हुए.
हालांकि इंडिया-सी टीम में कप्तान ऋतुराज के अलावा ईशान किशन और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज भी थे, लेकिन सभी नाकाम रहे. इंडिया सी को सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत थी और टीम उसके करीब भी थी लेकिन प्रसिद्ध ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-ए टीम ने 297 रन बनाए थे. इस दौरान शाश्वत रावत ने 124 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि विजयकुमार वैशाक ने 4 विकेट लिए. इसके बाद आवेश खान और आकिब खान ने 3-3 विकेट लेकर इंडिया-सी टीम को 234 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह पहली पारी में इंडिया-ए को 63 रनों की लीड मिली.
दूसरी पारी में इंडिया-ए टीम ने 8 विकेट पर 286 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और 350 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में इंडिया-सी टीम 217 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. दूसरी पारी में तनुष कोटियन और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके.
𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐀 𝐰𝐢𝐧! 🙌
They lift the #DuleepTrophy 👌👌
What a remarkable turnaround from them, picking up 7 wickets in the final session 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/QkxvrUnnhz pic.twitter.com/lIFrRtWSwW
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 22, 2024