HOME ब्रेकिंग न्यूज छत्तीसगढ़ अंबिकापुर कवर्धा कांकेर कोण्डागांव कोरबा गरियाबंद जगदलपुर जशपुर जांजगीर दन्तेवाड़ा दुर्ग धमतरी नारायणपुर बलरामपुर बालोद बिलासपुर बीजापुर बेमेतरा बैकुंठपुर महासमुन्द मुंगेली राजनांदगांव रायगढ़ रायपुर सुकमा सूरजपुर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सारंगढ़-बिलाईगढ़ सक्ती गौरेला-पेंड्रा-मरवाही मोहला-मानपुर-चौकी भरतपुर-चिरमिरी कोरिया देश राजनीति क्राइम खेल शिक्षा स्वास्थ्य मनोरंजन आम मुद्दे बिजनेस करियर मौसम World News Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरDrain Construction : गुणवत्ताविहीन नाली निर्माण का आरोप, स्थानीय लोगों में आक्रोश बलरामपुर Drain Construction : गुणवत्ताविहीन नाली निर्माण का आरोप, स्थानीय लोगों में आक्रोश By piyush gupta 13 October 2023 0 19 Share FacebookTwitterPinterestWhatsApp Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला जेल रोड में जिला न्यायाधीश के निर्माणाधीन आवास के समीप रोड के दोनों और नाली (Drain Construction) का निर्माण कराया जा रहा है। नाली निर्माण ठेकेदार के माध्यम से हो रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की नाली निर्माण गुणवत्ताविहीन कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो जहां 10-12 एमएम का सरिया उपयोग करना चाहिए था वहां सिर्फ 8 एमएम का छड़ उपयोग हो रहा है। हालांकि लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने स्थानीय लोगों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मानक से कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। मानक के अनुरूप काम हो रहा है। गौरतलब है कि जिला जेल रोड में बड़ी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इसी रोड में कृषि उपज मंडी है। इस परिसर में धान की खरीदी होती है। इसी रोड में वेयरहाउस की गोदाम भी है। ऐसे में बड़ी गाडिय़ां प्रतिदिन यहां आना-जाना करती। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस प्रकार से नाली (Drain Construction) का निर्माण हो रहा है वह कितने दिन टिकेगा यह समझ जा सकता है। पहले भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा रिंग रोड में नाली (Drain Construction) का निर्माण हुआ था जो बनते ही टूट गया था अभी भी यहां 8-10 एमएम सरिया का प्रयोग होना चाहिए जो सिर्फ 8 एमएम सरिया का प्रयोग किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के सुनील चौरसिया ने कहा कि मानक के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है मानक से कोई समझौता नहीं किया जाएगा 8 एमएम सरिया का ही प्रावधान है जिस कारण 8 एमएम सरिया लगाया जा रहा है। Share this:FacebookXLike this:Like Loading... Related TagsBalrampur NewsDrain Construction Share FacebookTwitterPinterestWhatsApp Previous articleIAS IPS Posting : बिलासपुर अवनीश, कार्तिकेय होंगे रायगढ़ कलेक्टर, तीन एसपी की भी नियुक्तिNext articlePakistan Vs India : ब्लॉकबस्टर मुकाबला कल, भारतीय ओपनर गिल को लेकर ये आई खबर.. piyush gupta