Dr. Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Yojana : इस योजना के तहत किसानों को मिलेगा 42 लाख तक लोन और 33% सब्सिडी, जानें पूरी डिटेल

By admin
4 Min Read
Dr. Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Yojana

किसानों और पशुपालकों की आमदनी में इजाफा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में शुरू की गई है ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना (Dr. Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Yojana)’, जिसकी शुरुआत 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती के मौके पर की गई। इस योजना के जरिए न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम उठाया गया है।

योजना के अंतर्गत किसानों को 25 दुधारू पशुओं की डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए 36 से 42 लाख रुपये तक का बैंक ऋण दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार की ओर से पात्रता के अनुसार 25% से लेकर 33% तक की अनुदान राशि (सब्सिडी) भी दी जाएगी। यह स्कीम खास तौर पर उन बेरोजगार युवाओं के लिए लाभकारी है, जो पशुपालन को एक स्थायी और लाभदायक व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहते हैं।

कौन ले सकता है योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को एक ही नस्ल के कुल 25 पशु पालने होंगे। यह पशु या तो देसी गाय, शंकर नस्ल की गाय या फिर भैंस में से किसी एक किस्म के हो सकते हैं। दो अलग-अलग नस्लों के पशु पालने की अनुमति नहीं है। यदि किसी लाभार्थी द्वारा मिश्रित नस्ल के पशु पाले गए, तो उसे सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।

इस डेयरी यूनिट के संचालन के लिए लाभार्थी के पास कम से कम 3.5 एकड़ जमीन होना जरूरी है। इस ज़मीन पर पशुओं के लिए शेड बनाना अनिवार्य है। जमीन यदि खुद की नहीं है, तो परिवार के किसी सदस्य की या किराए पर ली गई जमीन पर भी योजना का लाभ लिया जा सकता है, बशर्ते जमीन एक ही तहसील क्षेत्र में हो।

Dr. Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Yojana तीन चरणों में मिलेगा लोन

योजना के तहत लोन की रकम तीन किस्तों में जारी की जाएगी। पहले चरण में 8 पशुओं के लिए, फिर अगले 8 और अंत में शेष 9 पशुओं के लिए राशि दी जाएगी। इससे लाभार्थी को धीरे-धीरे यूनिट खड़ा करने में सुविधा मिलती है।

इस ऋण पर सात साल की अवधि तय की गई है, जिसमें पहले तीन वर्षों तक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा। इससे प्रारंभिक वर्षों में व्यवसाय को स्थापित करने में आर्थिक दबाव नहीं रहेगा।

आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

इस योजना का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इच्छुक लाभार्थी पशुपालन विभाग की वेबसाइट www.mpdah.gov.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है – जैसे आधार कार्ड, समग्र आईडी, ज़मीन से जुड़े दस्तावेज, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो और एक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट।

योजना में आवेदन जमा करने के बाद, दस्तावेजों की जांच राज्य स्तर पर की जाएगी। स्वीकृति के बाद सरकार द्वारा अनुबंधित बैंकों के माध्यम से लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। ध्यान देने योग्य बात यह है कि लोन उसी बैंक से मिलेगा या नहीं, जिसमें आवेदक का खाता है।

Dr. Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Yojana किसानों और युवाओं के लिए एक ऐसा अवसर है, जो न केवल डेयरी व्यवसाय को प्रोत्साहन देगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा। यह योजना पशुपालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और स्थायी आय का मजबूत आधार बनने जा रही है।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading