ब्रेकिंग न्यूजरायगढ़

Dm Visit : स्कूलों के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने कहा निर्माण कार्यों में नहीं चलेगा गुणवत्ता से समझौता, आपका बच्चा पढ़ेगा यह सोचकर बनाइए स्कूल बिल्डिंग

रायगढ़। स्कूल भवन के निर्माण के लिए सीएसआर से 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्य उम्दा क्वालिटी का हो, इसमें गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं चलेगा। आप स्कूल बिल्डिंग यह सोचकर बनाईये कि यहां आपका ही बच्चा पढ़ेगा। उक्त निर्देश छत्तीसगढ़ के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने तमनार विकासखण्ड के ग्राम-गोढ़ी में स्कूल निरीक्षण के दौरान पीडब्लूडी के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने तमनार विकासखण्ड के दौरे पर रहे। कलेक्टर ने तमनार के स्वामी आत्मानंद स्कूल के साथ ही गोढ़ी के हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया। गोढ़ी के इस स्कूल का अगले सत्र से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में उन्नयन हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर का जायजा लेकर अधिकारियों से होने वाले कार्यों की रूपरेखा का विस्तार से ब्यौरा लिया। कलेक्टर ने कहा कि यहां अच्छी लैब तथा लाईब्रेरी बननी चाहिए। इसके साथ ही स्कूल में बच्चों के लिए खेलों के साथ एक्टिविटी की सुविधा भी तैयार की जाए। उन्होंने परिसर में सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों की फिर से निरीक्षण की बात भी कही। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्य के नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोग व पालकों ने बताया कि तमनार से गेरवानी तक सड़क बनायी जा रही है। यह सड़क स्कूल के सामने से भी गुजरती है। अत: स्कूल के पास की सड़क का निर्माण जल्द करवाया जाए। कलेक्टर ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सबसे पहले स्कूल के सामने वाले पैच को बनाया जाए, जिससे बच्चों को असुविधा न हो। कलेक्टर ने बालिका आश्रम गोढ़ी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रम परिसर की साफ-सफाई व साज-सज्जा की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही सुुंदर परिसर है। उन्होंने इसे ऐसे ही बनाये रखने के लिए अधीक्षिका को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिन्हा ने आश्रम में बच्चों के कक्ष, रसोई, डायनिंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले खुराक की जानकारी ली। अधीक्षिका ने बताया कि मेन्यू के अनुसार बच्चों को निर्धारित समय में नाश्ता व खाना दिया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि आश्रम में कम उम्र के बच्चे पढ़ते है अत: उनकी सुरक्षा तथा स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें।

 

 यूथ सेंटर से जोड़े युवाओं को : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने तमनार में संचालित यूथ सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए चलाई जा रही कोचिंग का जायजा लिया। उन्होंने यहां की लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। यूथ सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल किताबें और मंथली मैगजीन रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यहां छात्रों के लिए वाईफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सेमिनार आयोजित कर छात्रों की कैरियर काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही फिजिकल ट्रेनिंग जैसी गतिविधियां भी संचालित करने के लिए कहा। जिससे अधिक से अधिक युवा यूथ सेंटर से जुड़े।

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल तमनार में बनेगा असेम्बली हॉल : तमनार दौरे पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने स्वामी आत्मानंद स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में क्लास रूम, लैब और लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। छात्रों की नियमित लाइब्रेरी पीरियड लगाने और किताबों की संख्या बढ़ाने के निर्देश उन्होंने दिए। स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल में छात्रों की असेंबली हाल के निर्माण की मांग रखी गई। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इसके लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button