Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमDeputy Ranger Death : सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर की मौत, हादसे के...

Deputy Ranger Death : सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर की मौत, हादसे के बाद आरोपी चालक फरार

Raigarh News : छत्तीसगढ़ में एक सड़क हादसे में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत (Deputy Ranger Death) हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक रेंजर दुपहिया वाहन में जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में पदस्थ डिप्टी रेंजर संजय तिवारी सुबह बाइक से ड्यूटी पर निकले थे। धरमजयगढ़ में रायगढ़ रोड पर धानमंडी एफसीआई गोदाम के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में डीआर तिवारी को गंभीर चोट लगी। थोड़ी ही देर में उनकी मौत (Deputy Ranger Death) हो गई।

हादसे का पता चला, तो डिविजन ऑफिस से एसडीओ बालगोविंद साहू और दूसरे अफसर मौके पर पहुंचे। हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही पुलिस शुरुआती जांच में डिप्टी रेंजर की मौत को सड़क हादसा ही माना जा रहा है, लेकिन इसमें हत्या के एंगल से भी जांच हो रही है।

जिस बोलेरो से टक्कर मारी गई है, उसके चालक की पहचान कर ली गई है। चालक को फरार बताया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस और वन विभाग के अफसर फिलहाल औपचारिक रूप से कुछ भी नहीं कह रहे हैं, लेकिन स्थानीय जानकारों के मुताबिक यह सिर्फ हादसा नहीं है। मामला कुछ और है। हालांकि अफसर अभी कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं।