Thursday, November 21, 2024
Homeआम मुद्देCrop Loss Compensation : बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, साय सरकार...

Crop Loss Compensation : बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, साय सरकार देगी मुआवजा

CG NEWS : बेमौसम बारिश और ओलावृष्‍टि ने पूरे छत्तीसगढ़ में फसलों (Crop Loss Compensation) को तबाह कर दिया है. गेहूं और सरसों से लेकर आलू, प्याज, गोभी, पत्ता गोभी समेत अन्य साग सब्जियों के फसल काे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. परेशान किसानों को राहत देने के लिए राज्‍य की विष्णुदेव सरकार सामने आई है. 

प्रदेश में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों (Crop Loss Compensation) को हुए नुकसान के आकलन को लेकर विष्‍णुदेव साय सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। आपदा विभाग बेमौसम बारिश से किसानों की नुकसान फसलों का आकलन करेगी। इसके बाद किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि दी जाएगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनों तक जमकर आंधी तूफान के साथ बारिश और ओले गिरे। छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्रों में काश्मीर का नजारा देखने को मिला। जब खेतों में ओले बर्फ की चादर की तरह बिछी हुई नजर आयी। इस ओलावृष्टि के कारण रबी सीजन में लगे फसलों के साथ साग सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

किसान कर्ज लेकर धान, गेंहूं, सरसों की खेती कर रहे हैं। वहीं खेतों में आलू, प्याज, गोभी, बरबट्‌टी, भिंडी समेत अन्य सब्जियों की फसल उगाई थी, लेकिन बिन मौसम आयी इस आफत ने प्रदेश के किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई करने की कोशिश राज्य सरकार कर रही है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राजस्व एवं आपदा विभाग की ओर से सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया गया है। कलेक्टरों को आदेशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों से सर्वे कराकर रिपोर्ट आनलाइन राज्य सरकार को भेंजे। इसके बाद किसानों को आर्थिक अनुदान सहायता राशि का भुगतान किया जा सकें।