Crocodile Viral Video : सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो (Crocodile Deer Viral Video) अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह कुछ अलग ही वजह से चर्चा में है। वायरल वीडियो में एक मगरमच्छ हिरण की तस्वीर को असली समझ बैठता है और उसे अपना शिकार मानकर बार-बार हमला करता दिखाई देता है। यह मगरमच्छ और हिरण वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसा रहा है।
वीडियो (Crocodile Deer Viral Video) में देखा जा सकता है कि पानी के किनारे एक हिरण की बड़ी तस्वीर या पोस्टर लगा हुआ है। मगरमच्छ (Crocodile Deer Viral Video) पानी के अंदर से चुपचाप उसे देखता है और अचानक तेज रफ्तार में छलांग लगाकर उस पर झपट पड़ता है। उसके ताकतवर जबड़े तस्वीर को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार वह खाली हाथ ही वापस पानी में गिर जाता है।
इसे भी पढ़ें : Lizard vs Dogs Viral Video : अकेली छिपकली ने 4 कुत्तों को पिला दिया पानी, 18 सेकंड का वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
सबसे मजेदार बात यह है कि मगरमच्छ एक बार नहीं, बल्कि कई बार यही गलती दोहराता है। हर बार उसे लगता है कि अबकी बार हिरण हाथ लग जाएगा, लेकिन हर बार तस्वीर से टकराकर वह पानी में वापस गिर जाता है। कुछ सेकंड के बाद मगरमच्छ फिर से पानी के अंदर से निकलता है और उसी तस्वीर पर हमला करता है। यह नजारा इतना हास्यास्पद है कि वीडियो देखने वालों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही।
वीडियो (Crocodile Deer Viral Video) के अंत में मगरमच्छ (Crocodile Deer Viral Video) कुछ देर तस्वीर को घूरता हुआ नजर आता है, मानो उसे समझ आ गया हो कि यह असली हिरण नहीं है। इसके बाद वह निराश होकर धीरे-धीरे पानी में लौट जाता है। इस पूरे दृश्य को देखकर ऐसा लगता है कि सूंघने और शिकार पहचानने की जबरदस्त क्षमता रखने वाला मगरमच्छ भी कभी-कभी धोखा खा सकता है।
इसे भी पढ़ें : New Year 2026 Flowers : नए साल का स्वागत फूलों से, घर पर उगाइए ये 5 खूबसूरत फूल
सोशल मीडिया यूजर्स के बीच यह वीडियो (Crocodile Deer Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट किए जाने के कुछ ही समय में वीडियो (Crocodile Deer Viral Video) को 41 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1100 से अधिक यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग हंसी वाले इमोजी और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
हालांकि, कई यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया है। बावजूद इसके, वीडियो की टाइमिंग, एंगल और मगरमच्छ की हरकतें इतनी वास्तविक लगती हैं कि पहली नजर में किसी को भी धोखा हो सकता है। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : New Year 2026 Flowers : नए साल का स्वागत फूलों से, घर पर उगाइए ये 5 खूबसूरत फूल
यह वीडियो (Crocodile Deer Viral Video) एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया पर एआई से बने कंटेंट किस तरह लोगों को भ्रमित कर सकते हैं। साथ ही यह भी दिखाता है कि भूख और शिकार की चाहत सिर्फ इंसानों को ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी गलत फैसले लेने पर मजबूर कर सकती है। कुल मिलाकर, यह वीडियो मनोरंजन के साथ-साथ हैरानी का भी पूरा पैकेज है।



