Manedragarh : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने सोशल मीडिया (Social media) से गाज से पंडो युवक की मृत्यु संबंधी जानकारी मिलने पर मामले को संज्ञान में लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बड़गांव कला के बसखोहर पारा में बिजली गिरने से रविवार को एक पंडो युवक कलेश पिता मायाराम की मृत्यु हो गई।
सोशल मीडिया (Social media ) के माध्यम से जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल राजस्व विभाग के अधिकारियों को संबंधित गांव भेजा और मृतक के परिजनों से आर्थिक सहायता राशि से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कराये। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने भरतपुर एसडीएम को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
एसडीएम भरतपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार भरतपुर, हल्का पटवारी, सरपंच तथा पंचायत सचिव गांववालों के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्राम वासियों एवं परिजनों से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रकरण तैयार किया।
प्रकरण स्वीकृत होने के पश्चात उन्हें जल्द ही आर्थिक सहायता राशि 4 लाख रुपये की जाएगी। गाज गिरने से पंडो युवक के अंतिम संस्कार करने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से नियमानुसार सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई।