Thursday, November 21, 2024
HomeकोरियाCollector Baithak : रोड शो में पटाखा फोड़ने पर प्रतिबंध, हेट स्पीच...

Collector Baithak : रोड शो में पटाखा फोड़ने पर प्रतिबंध, हेट स्पीच पर कार्यवाही, पेड न्यूज पर होगी निगरानी

Korea News : कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक (Collector Baithak ) लेकर मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संबंध में बैकुण्ठपुर विधानसभा तथा सोनहत के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में विभिन्न दलों से आए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया।

बैठक (Collector Baithak ) में मतदान केन्द्रों, वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, सामग्री वितरण व वापसी स्थल के बारे में अवगत कराया। जिले के स्ट्रांग रूम पूर्व की भांति इस बार भी शा.आ.रामानुज उच्च.मा.वि. बैकुण्ठपुर का चयन किया गया है। जिले में कुल 306 मतदान केंद्र होंगे। बैकुण्ठपुर विधानसभा में 228 तथा भरतपुर-सोनहत के 310 में से 78 मतदान केंद्र शामिल है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को शैडो रजिस्टर हेतु निर्धारित दर से अवगत कराया गया। जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) दल का गठन किया गया है, जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया व रेडियो पर हो रहे प्रचार-प्रसार पर निगरानी करेगी साथ ही मीडिया में विज्ञापन प्रचार-प्रसार करने के पूर्व उक्त समिति से प्री-सर्टिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा।

कलेक्टर ने (Collector Baithak ) के जानकारी दी कि आचार संहिता लगते ही शासकीय, सार्वजनिक व निजी कार्यालयों, भवनों में लगे पोस्टरों, होर्डिंग्स, पाम्पलेट आदि को तत्काल हटाया जाएगा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि दोपहिया तीनपहिया, चारपहिया व भारी वाहनों के उपयोग, वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने, आमसभा, रैली, रोड शो करने के लिए अनुमति लिया जाना होगा।

रोड शो के दौरान किसी भी तरह की अस्त्र-शस्त्र के उपयोग की अनुमति नहीं होगी और न ही पुतला दहन व पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी। चार्टर प्लेन या हेलीकॉप्टर से आने वाले प्रतिनिधियों के बारे में जानकारी देंगे तथा राजनीतिक दलों को अनुमति लेना होगा। सभा स्थलों का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि किसी भी तरह की हेट स्पीच पर कार्यवाही की जाएगी तथा फेक (गलत/भ्रामक) व पेड न्यूज से बचने के बारे में जानकारी दी।