Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़CM Kondagaon Visit : सीएम आज इस जिले के दौरे पर रहेंगे,...

CM Kondagaon Visit : सीएम आज इस जिले के दौरे पर रहेंगे, 213 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की देंगे

CM Kondagaon Visit : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 जून को कोण्डागांव जिले के (CM Kondagaon Visit) ग्राम बेड़मा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल पूर्वान्ह 12 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉपटर द्वारा कोण्डागांव जिले के ग्राम बेड़मा के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री (CM Kondagaon Visit) दोपहर 12.45 बजे से ग्राम बेड़मा के बाजार मैदान में आयोजित कार्यक्रम देवगुड़ी, मातागुड़़ी का सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरित करेंगे और ‘डॉक्टर तुमचो दुआर‘ मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झण्डी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 213 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

वे यहां कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन, मांझीनगर बायोडायवर्सिटी पार्क का परिकल्पना का प्रदर्शन और संभाग स्तरीय कलार समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री बघेल ग्राम बेड़मा से दोपहर 2.20 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।

मुख्यमंत्री कोण्डागांव जिले में 213 करोड़ रुपये से अधिक के 527 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें 61.83 करोड़ रूपये लागत के 445 कार्यों का लोकार्पण और 151.93 करोड़ रूपये की लागत से 82 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन शामिल है। इस मौके पर वे आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे। साथ ही कलार समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री जिन नए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे इनमें मुख्य रूप से 20.86 करोड़ रूपए की लागत से 34.45 किलोमीटर लम्बी 5 नई सड़कों देऊरबाल से तरईबेड़ा, मोहलई से चेराकुर-गुमगा, माकड़ी से ओटेंडा,  कोरमेल से परोदा, बादालूर-कांगा सड़क शामिल है।

इसी प्रकार 24 गांवों में जिल जीवन मिशन के तहत 20 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से कोकोड़ी, बड़ेउसरी, पुसावण्ड, बाखरा, तातरी, मयुरडोंगर, फरसगांव, निलजी, उदेंगा, जरडीं, केरावाही, बालोण्ड, भाटगांव, देवहरदुली, शंकरपुर, सारबेड़ा, बाड़ागांव, बड़ेराजपुर,पाटला,छोटे अमरावती, पुसपाल, कोन्दाबेड़ा, तोतर एवं कोंगेरा में निर्मित नलजल प्रदाय योजना का शुभारंभ होगा।

कोण्डागांव के महात्मा गांधी वार्ड में 1.50 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित स्वामी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, इसके अलावा कोण्डागांव मेें डडसेना कलार समाज लोहार समाज, भोजपुरी संगम समाज केशकाल में निर्मित सतनामी समाज भवन एवं बंगीय समाज कलार समाज भवन फरसगांव में निर्मित आहाता का लोकार्पण होगा।