Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजChhattisgarh Rain : छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी,...

Chhattisgarh Rain : छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Chhattisgarh weather News : देश के कई इलाकों में भारी बारिश (Chhattisgarh Rain) ने तबाही मचा रही है, कहीं से बाढ़ की खबरें आ रही हैं तो कहीं भूस्खलन हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने अब छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के 15 से अधिक जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग ने 17 जुलाई की सुबह साढ़े 8 बजे तक छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, काेरबा, रायगढ़, जांजगीर, बेमेतरा व कबीरधाम जिले में एक-दो स्थानों पर भारी से अति बारिश (Chhattisgarh Rain) की अनुमा लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी जारी किया है। वहीं कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग और बस्तर जिलों में एक दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने 18 जुलाई की सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रारोड, बिलासपुर,
रायगढ़, मुांगेली, जाांजगीर, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिले में एक दो स्थानों पर भारी से अति बारिश (Chhattisgarh Rain) होने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलोदाबाजार, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है।