Friday, October 18, 2024
HomeखेलChampions Trophy 2025 : पाकिस्तान के हाथों से फिसली चैंपियंस ट्रॉफी, भारत-अफगानिस्तान के...

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के हाथों से फिसली चैंपियंस ट्रॉफी, भारत-अफगानिस्तान के बाद इस देश ने भी जाने से किया इंकार

Champions Trophy 2025 : अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर अभी भी कई सारे खुलासे किए जाने हैं। दरअसल तय शेड्यूल के अनुसार पाकिस्तान को इसकी मेजबानी करनी है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी के होस्टिंग राइट्स पाक देश के पास है।

हालांकि कई सारी टीमों ने वहां जाकर आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से साफ इंकार कर दिया है। इसमें टीम इंडिया का नाम सबसे पहला है। उनकी देखा देखी अफगानिस्तान ने भी कुछ ऐसा ही किया। वहीं अब एक और बड़े देश ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लगभग बॉयकॉट कर दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दरअसल इस देश को अगले साल अपनी सरजमीं पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन करना है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

हालांकि इसमें से कई सारी टीमें ऐसी हैं, जो पाक देश में जाकर खेलना नहीं चाहते हैं। सबसे पहले इसका विरोध टीम इंडिया (Team India) ने किया था। इसी कड़ी में पिछले दिनों अफगानिस्तान ने भी अपने कदम पीछे खींच लिए। वहीं अब न्यूजीलैंड (New Zealand) भी इस सूची में शामिल हो गई है। कीवी टीम चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में नहीं खेलना चाहती।

भारतीय टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान न जाने के पीछे सुरक्षा कारण मौजूद है। दरअसल इस टीम ने आखिरी बार 2008 में अपने पड़ोसी देश में कोई मैच खेला था। इसके बाद मुंबई हमलों के चलते भारत सरकार ने फिर कभी टीम इंडिया को पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं दी।

अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने के पीछे भी समान वजह ही है। इसके पीछे अतीत की एक घटना सबसे अधिक जिम्मेदारी है। दरअसल साल 2009 में श्रीलंका टीम पाकिस्तान में खेल रही थी। 3 मार्च को उनकी टीम की बस गद्दाफी स्टेडियम लाहौर के पास खड़ी थी, कि 12 बंदूकधारी लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरु कर दिया।