Thursday, November 21, 2024
HomeकरियरCGPSC 2023 Result : सीजीपीएससी मेंस 2023 का रिजल्ट घोषित, इतने अभ्यर्थियों...

CGPSC 2023 Result : सीजीपीएससी मेंस 2023 का रिजल्ट घोषित, इतने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए हुआ चयन

CGPSC Mains Result 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा (सीजीपीएसी) ने मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम (CGPSC 2023 Result) जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 3597 उम्मीदरवार शामिल हुए थे, जिनमें से 703 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएसी) ने 242 पदों के लिए परीक्षा आयोजित किया गया था। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून को आयोजन किया गया था। इसमें 3 हजार पांच सौ 97 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मुख्य परिणाम के आधार पर अब कुल 703 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार (CGPSC 2023 Result) के लिए चयन किया गया है।

वहीं साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित सभी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर आनलाइन दर्ज करना होगा। आनलाइन अग्रमान्यता अंकित करने के लिए तिथि अलग से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार दिनांक से एक दिन पूर्व मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा।

जिन अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार तारीख के एक दिन पूर्व दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाया जाएगा, उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 के लिखित परीक्षा के परिणाम आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दिए गए है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल साक्षात्कार की तिथि जारी नहीं किया है। इसकी जानकारी जल्द ही आयोग की वेबसाइट में दी जाएगी।