Friday, October 18, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज भी अंधड़ के साथ बारिश...

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज भी अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी, रात को रायपुर में हुई झमाझम बारिश

रायपुर। प्रदेश में पिछले एक महीने से हो रही बारिश के कारण में अप्रैल में अब तक जमकर पानी गिर चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान भी जमकर वर्षा हुई। शुक्रवार को भी देर रात राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी तूफान व वज्रपात के साथ झमाझम बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज शनिवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों में तेज आंधी तूफान के साथ वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानी डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका/ हवा की अनियमित गति पश्चमी विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी मालद्वीप तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है। उपरोक्त कारणों से आज 29 अप्रैल को अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज अंधड़ चलने वज्रपात होने की भी संभावना बनी हुई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है।