Friday, October 18, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Weather Update : अभी छग में खत्म नहीं होगा बारिश का सिलसिला….मौसम...

CG Weather Update : अभी छग में खत्म नहीं होगा बारिश का सिलसिला….मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया यलो व ऑरेंज अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी के सीजन में ही मानसून सा नजारा देखने मिल रहा है। दिन-रात बारिश का दौर जारी है। आसमान पर काली घटाएं घिरने और बादलों की गडगड़हाट के साथ झमाझम वर्षा प्रदेश के कई हिस्सों में जारी है। कई इलाकों में हुई तेज बारिश का पानी सड़कों पर भी भरा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भर रहा। जिससे रबी की फसल को नुकसान पहुंच रहा। बारिश का ये सिलसिला फिलहाल खत्म नजर नहीं आ रहा। मौसम विभाग ने 2 मई मंगलवार की सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए प्रदेश के कई जिलों में यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

इसलिए हो रही बारिश…दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण स्थित है। एक द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में आज सोमवार व कल 2 मई को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा जरा चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की भी संभावना है।

 

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट : मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कोरिया, मुंगेली, कोरबा, बिलासपुर, कवर्धा, बेमेतरा, राजनांदगांव, बालोद, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार और जांजगीर-चांपा जिलों में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने व वज्रपात होने की संभावना जताई है। हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

 

इनके लिए यलो अलर्ट जारी : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, रायगढ़, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।