Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Weather Alert Today : रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव समेत 20 से अधिक...

CG Weather Alert Today : रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव समेत 20 से अधिक जिलों में आगामी 3 घंटों में होगी बारिश

Chhattisgarh Weather : 25 सितंबर से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई राजस्थान से शुरू हो गई है। इधर, छत्तीसगढ़ में मौसम (CG Weather Alert Today) ने एक बार फिर करवट बदला है। आसमान में काले बादल छा गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इन जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली ​गिर सकती है।

मौसम विभाग (CG Weather Alert Today) से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 1033.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 01 जून 2023 से आज 25 सितंबर रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1661. 4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 532.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

प्रदेश के 5 जिलों में मानसून का कोटा पूरा हो चूका है । 14 जिलों में औसत से सामान्य बारिश है। 8 जिले ऐसे है जहा अब तक पूरे सीजन में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है।