Jagdalpur News : छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के डीआईजी वीएस ध्रुव रविवार को हुए सड़क हादसे (CG Road Accident) में बाल-बाल बच गए। वह जगदलपुर से रायपुर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने की चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बाइक सवार को टक्कर मार सड़क किनारे जा घुसी। हादसे (CG Road Accident) में बाइक सवार और कार चालक घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डीआईजी ध्रुव भी चोटिल हुए हैं। फिलहाल सभी की हालत ठीक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, डीआईजी वीएस ध्रुव की कार नेशनल हाईवे-30 पर मेटावाड़ा के नजदीक पहुंची थी कि हादसा (CG Road Accident) हो गया। बताया जा रहा है कि हाईवे पर अचानक बाइक सवार के सामने से आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और उसे बचाने की चक्कर में हादसा हो गया। हालांकि कार की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और चालक को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां से सिनेमा रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया।