Jashpur News : छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पाकरगांव के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार चरखापारा निवासी विपिन खलखो अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 50 बीसी 1518 में अपने बच्चे के लिए दवा लेने जशपुर गए थे। वापसी के दौरान पाकरगांव ग्राम पंचायत समीप पुष्पक ढाबा के पास एनएच 43 पर कैप्सूल ट्रक क्रमांक यूपी 70जेटी 5349 सड़क किनारे खड़ी कर बोरिंग से पानी भरने गया था, तभी स्कोर्पियो की गति तेज होने के कारण सड़क किनारे खड़ी इस कैप्सूल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन टकराने के बाद 10 से 20 मीटर पीछे आ गई। इस हादसे में स्कार्पियो में बैठे 6 लोगों में विपिन के पिता रेमिश खलखो 75 वर्ष, पत्नी ओरेलिया खलखो 35 वर्ष, बेटा आरुष खलखो की मौत हो गई। अन्य 3 घायल है, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत सामान्य बनी हुई है। बताया जा रहा है कि विपिन खलखो मध्य प्रदेश के बालाघाट के सिवनी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।