Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Rain Alert Today : बिलासपुर और रायगढ़ समेत इन 10 जिलों...

CG Rain Alert Today : बिलासपुर और रायगढ़ समेत इन 10 जिलों में आगामी 3 घंटों में होगी जोरदार बारिश

Chhattisgarh Rain Update : तेज धूप और भीषण गर्मी और उमस की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो सूबे में तेजी से मौसम बदलेगा। ऐसे में प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर काले घने बादल छाएंगे, ठंडी हवाएं चलेंगी और झमाझम बारिश (CG Rain Alert Today ) होगी। कुछ मिनटों में बदली शुरू हो जाएगी और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग द्वारा आगामी 3 घंटों के लिए बारिश (CG Rain Alert Today ) की चेतावनी जारी की है। बलौदाबाजार, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा जिले में बारिश की संभावना जताई है। ये अलर्ट शाम 4 बजे से लेकर देर शाम 7 बजे तक के लिए है। इस दौरान तेज गर्जना और वज्रपात के साथ बारिश होने के उम्मीद है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बहुत सारे सिस्टम इस समय एक साथ एक्टिव हैं। जिसके असर से प्रदेश में अच्छी बारिश (CG Rain Alert Today ) हो रही है। एक ऊपरी साइक्लोन सर्कुलेशन उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है।

अगले 24 घंटे में इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है। एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक 1.5 किलोमीटर से 3.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है ।

एक ऊपरी साइक्लोन सर्कुलेशन अंदरुनी ओडिशा के ऊपर 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का साइक्लोन स आंध्र प्रदेश और उससे लगे तेलंगाना के ऊपर 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका उत्तर प्रदेश बिहार होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बनने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश में कई जगहों पर वर्षा की संभावना बन रही है ।