Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिCG PSC 2021 : सीजी पीएससी भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगा...

CG PSC 2021 : सीजी पीएससी भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगा एबीवीपी का प्रदर्शन, कांग्रेस का बीजेपी निशाना….

Raipur News : छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी 2021 (CG PSC 2021) में चयन को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने में लगी है। मामले में जमकर सियासत हो रही है। गुरुवार को जहां भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाकर एबीवीपी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि किसी नेता और अधिकारी का बेटा, रिश्तेदार या सगे-संबंधी होना कोई अपराध या गुनाह नहीं है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बिना प्रमाण गैर जिम्मेदारा बयान न दें। बता दें कि छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी 2021 (CG PSC 2021) का रिजल्ट जारी होने और टॉप 20 में जो नाम आए हैं, उन्हें बीजेपी द्वारा अधिकारियों, व्यापारियों व नेताओं का रिश्तेदार बताकर भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगा रही। इससे प्रदेश की सियासत में जमकर उबाल है। इसे लेकर लगातार एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी व प्रदर्शन कर रहे। इसी कड़ी में गुरूवार को एबीवीपी ने रायपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सीएम आवास घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारियों को बूढ़ा तालाब धरनास्थल के पास रोक लिया गया था। बैरिकेडिंग तोड़कर कार्यकर्ता आगे बढ़ तो पुलिस ने उन्हें खींचकर दबोचा कुछ को गिरफ्तार भी कर लिया गया। काफ ी देर तक ये बवाल चला। सीजीपीएससी 2021 (CG PSC 2021) के नतीजों में गड़बड़ी का दावा करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन मैं कई कॉलेज स्टूडेंट भी शामिल थे। काफ ी देर तक यहां छात्र संगठन ने हंगामा किया इसके बाद जिला प्रशासन को जांच की मांग का ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समेट लिया।

दुर्भाग्यपूर्ण छात्रों की योग्यता पर सवाल उठा रही

वहीं दोपहर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस ने कहा कि किसी नेता और अधिकारी का बेटा, रिश्तेदार या सगे-संबंधी होना कोई अपराध या गुनाह नहीं है। कांग्रेस ने बीजेपी के शासन काल में साल 2018 में हुए सीजीपीएससी चयन परीक्षा की सूची दिखाते हुए कहा कि उस समय भी अधिकारियों, नेताओं, व्यापारियों के बेटा, रिश्तेदारों, पति-पत्नी और भाई-बहन का सलेक्शन हुआ था पर आज तक कांग्रेस ने इस पर सवाल नहीं उठाया और न ही आज उठा रही है। केवल सूची दिखाकर यह बताना चाह रहे हैं कि बीजेपी बिना प्रमाण के गैर जिम्मेदाराना बयान न दें। कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब यह दुर्भाग्यजनक है कि बीजेपी निम्न स्तरीय राजनीति कर चयनित छात्रों की योग्यता पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस इस कृत्य की कड़ी निंदा करती है।

तार्किक आधार प्रस्तुत नहीं किया

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुद्दाविहीन बीजेपी के 15 साल तक सीएम रहे रमन सिंह बच्चों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। डॉ. रमन सिंह बेहद गैर जिम्मेदार बयान दे रहे हैं। साल 2012 के सीजीपीएससी के चयनित सूची में कुछ नेताओं, व्यपारियों-अधिकारियों के बच्चे चयनित हुए हैं, जिन पर गलत तरीके से सवाल उठाया जा रहा है। बीजेपी ने सगे-संबंधियों के चयन पर भी सवाल उठाया है। बीजेपी ने आरोप लगाने की सिवाय कोई भी तार्किक आधार प्रस्तुत नहीं किया है। श्री शुक्ला ने कहा कि आंगनबाड़ी का बेटा डीएसपी बनता है, गरीब -मजदूर का बेटा भी अधिकारी बनता है तो बीजेपी भारतीय लोग सेवा आयोग की विश्वनियता पर सवाल खड़ा करती है। किसी नेता का बेटा, किसी व्यवसायी का रिश्तेदार या सगे-संबंधी होना उसकी योग्यता नहीं है। बच्चों ने काफ ी संघर्ष करते नतीजों को हासिल किया है। ऐसे में बिना किसी प्रमाण के उनकी योग्यता पर सवाल खड़ा करना बेहद आपत्तिजनक है।