Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिCG Politics : बेबी अंदर है, बाबा सर पर बैठा है, हताशा...

CG Politics : बेबी अंदर है, बाबा सर पर बैठा है, हताशा साफ झलक रही…पढ़े अमित जोगी का ये ट्वीट

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासत (CG Politics) गरमाती जा रही है। जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद से ही प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सीएम भूपेश बघेल पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को झुनझुना पकड़ाया है।

रमन सिंह और बीजेपी (CG Politics) के आरोपों पर सीएम भूपेश ने पलटवार किया है। सीएम भूपेश बघेल छत्तीसढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का जिक्र करते हुए रमन सिंह पर जमकर बरसे। भूपेश बघेल ने पुलिस ग्राउड स्थित हेलीपेड में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि डॉ. रमन सिंह अजीत जोगी के भरोसे तीन बार सीएम बने थे। उन्होंने कहा कि ‘सबसे ज्यादा तकलीफ रमन सिंह को है क्योंकि वो तीन बार सीएम अजीत जोगी के भरोसे बने थे। उम्मीद कर रहे थे कि फि र कुछ हो जाएगा। कांग्रेस पहले से एकजुट है। एक बार हो गया… हो गया… लेकिन बार-बार नहीं होता, दिल्ली के भाग्य से फ ीता बार-बार नहीं टूटता।

अब इस पर दिवंगत नेता स्व अजीत जोगी के बेटे और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्व. जोगी जी के भरोसे नहीं बने डॉ रमन सिंह 3 बार मुख्यमंत्री बल्कि जोगी जी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान नहीं मिली इसलिए भाजपा तीन बार चुनाव जीती।

जोगी जी को 2004 में कांग्रेस (CG Politics) की कमान मिलती तो 3 क्या, 30 साल तक भाजपा का मुख्यमंत्री नहीं बनता। और आपको याद रखना चाहिये कि 2018 में भी जनता ने आपको वोट नहीं दिया बल्कि भाजपा के विरुद्ध वोट किया था। नकली शराब बेचकर, कोयला बेचकर आपने सपरिवार जो काली कमाई की है, उसका नतीजा तो इस चुनाव में आएगा ही, फि र बात करेंगे। आपकी बेबी अंदर है और बाबा सर पर बैठा है, हताशा साफ दिख रही है। वैसे 3 महीने में चुनाव हैं, देख रहा हूं, आजकल आप जोगी जी को बड़ा मिस कर रहे हैं, जोगी-जाप शुरू कर दिया है आपने, क्या बात है?