करियर

CG Police Vacancy : 10वीं-12वीं पास के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 5967 पदों पर निकली भर्ती

Chhattisgarh Police Vacancy ;  छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सीधी भर्ती (CG Police Vacancy) के माध्यम से 5967 काॅन्स्टेबल (आरक्षी) – जीडी/ट्रेड/ड्राइवर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ (सीजी) पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cgpolic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां कॉन्स्टेबल, जीडी, कॉन्स्टेबल, ड्राइवर और कॉन्स्टेबल ट्रेड ( धोबी, कुली, मोची आदि) पदों पर हो रही हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती :

  • आरक्षक जीडी : 5110 पद
  • वाहन चालक : 235 पद
  • ट्रेड्समैन : 623 पद

जिलेवार पदों की संख्या

  • चंदखुरी, रायपुर : 22
  • रेल रायपुर : 181
  • पीटीएस, माना, रायपुर : 20
  • महासमुंद : 92
  • गरियाबंद : 186
  • धमतरी : 108
  • भाटापारा : 98
  • रायपुर : 559
  • दुर्ग : 332
  • जांजगीर-चांपा : 28
  • रायगढ़ : 124
  • मुंगेली : 139
  • बिलासपुर : 168
  • गंडई पीटीएस, राजनांदगांव : 20
  • खैरागढ़-छुईखदान: 82
  • मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी : 228
  • कबीरधाम : 120
  • राजनांदगांव : 160
  • बेमेतरा : 110
  • एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर : 48
  • बालोद : 128
  • बेमेतरा : 110
  • सरगुजा : 79
  • जशपुर : 106
  • सारंगढ़ – बिलाईगढ़ : 116
  • गौरेला-पेंड्रा मरवाही : 42
  • कोरबा : 177
  • सक्ती : 101
  • कोरिया : 37
  • बलरामपुर – रामानुजगंज : 259
  • सूरजपुर : 144
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : 106
  • पीटीएस, मैनपाट : 39
  • बस्तर : 365
  • कोंडागांव : 104
  • कांकेर : 133
  • दंतेवाड़ा : 73
  • नारायणपुर : 477
  • सुकमा : 139
  • बीजापुर : 390
  • कुल पदों की संख्या : 5967

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित स्कूल से 10वीं पास।
  • सिर्फ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 8वीं पास होना चाहिए।
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार और राहत शिविरों में रहने वाले परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5वीं पास।
  • आरक्षक (ड्राइवर) के लिए भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और आरक्षक (ट्रेड) के लिए संबंधित ट्रेड में दक्षता।

आयु सीमा : 18 से 28 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों (CG Police Vacancy) को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी ।

सैलरी : 19500 रुपये प्रतिमाह। इसके अलावा एचआरए, डीए आदि भत्ते दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।
  • सीजी पुलिस आरक्षक जीडी ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button