Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG NEWS : राज्यपाल से मिले सीएम BHUPESH, आरक्षण समेत इन मुद्दों...

CG NEWS : राज्यपाल से मिले सीएम BHUPESH, आरक्षण समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सौजन्य भेंट कर पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया।   बैठक  में  राज्य के  हित से जुड़े  विषयों  पर  चर्चा  की गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे। राजभवन से बाहर आने के बाद सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने आरक्षण के मामले में राज्यपाल से बात की है, उनको बताया है कि प्रदेश में सरकारी भर्ती रुकी है। हम चाहते हैं कि इस पर जल्द निर्णय हो। ताकि प्रदेश के हित में काम हो सके, राजनीति अपनी जगह है। सब का उद्देश्य जनता का हित है, युवा पीढ़ी का भविष्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए तत्काल संज्ञान लेकर फैसला करने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आरक्षण के बिल पर जानकारी लेकर सकारात्मक फैसला करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें राज्यपाल के अनुभव का फायदा मिलेगा, मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही इस पर फैसला लेंगे, वो लॉ मिनिस्टर रह चुके हैं, राजनीति और प्रशासनिक काम काज का अच्छा अनुभव है और इस तरह के मामलों के बारे में वो जानते हैं।