Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG NEWS : इस फल की लालच में जंगल से कॉलोनी...

CG NEWS : इस फल की लालच में जंगल से कॉलोनी तक पहुंचा भालू, लोगों में दहशत का माहौल

कोरबा। भालूओं को दीमक, शहद, मछली, बैर, गन्ना और अमरूद पसंदीदा भोजन है। अपनी फेवरेट्स भोजन के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। वैसे तो आम तौर पर भालू जंगलों में ही पाए जाते हैं, लेकिन कभी-कभी खाने की तलाश में इंसानी इलाकों में भी चले जाते हैं। ऐसा ही नजारा इन दिनों छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से आया है। जहां भालू अमरूद की लालच में देर रात कॉलोनियों में भ्रमण कर रहा है। बालको रेंज में भालूओं की सबसे अधिक मौजूदगी है। एक भालू को बालको कालोनी के सेक्टर चार में रात को सड़क पर कुछ लोगों ने चहल कदमी करते देखा और मोबाइल पर तस्वीरें खींच ली। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से अंधेरा होते ही भालू जंगल से कालोनी में आ जाता है। भालू के आने से यहां रहने वाले लोग दहशत में हैं। हालाकि अब तक इस भालू ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन कालोनी के रिहायशी क्षेत्र में भालू की चहल कदमी से रात को आने जाने वालों की परेशानी जरूर बढ़ गई है। वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने कॉलोनी के आसपास लोगों को हिदायत दी है कि वे रात को घरों से न निकलें। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी भालुओं का झुंड सेक्टर-4 सहित कई रिहायशी कॉलोनियों में नजर आ चुका है, लेकिन इस बार भालू लगातार दिखाई दे रहा है। उनका कहना है कि भालू अमरूद सहित अन्य फलों को खाने के लिए आता है। इसके बाद जंगल में लौट जाता है।