CG Monsoon : 9 दिन पहले ही मानसून ने पूरे देश को कर लिया कवर, आज छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी!

CG Me Barish : छत्तीसगढ़ में 30 जून को भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी हुई है। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और बस्तर के जिलों में IMD का येलो अलर्ट लागू है। जानिए किस शहर में कैसा रहेगा मौसम।

By admin
3 Min Read
CG Monsoon
Highlights
  • राज्य में 30 जून को व्यापक बारिश और आंधी की चेतावनी
  • रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जांजगीर और बस्तर संभागों में बिजली गिरने का खतरा

Chhattisgar Monsoon : दक्षिण-पश्चिम मानसून (CG Monsoon) ने 29 जून को पूरे देश को कवर कर लिया। जबकि इसकी सामान्य तिथि 8 जुलाई है, लेकिन इस बार 9 दिन पहले ही मानसून ने भारत के सभी राज्यों व क्षेत्रों को ढक लिया। अब अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है, जिसमें झारखंड ओडिशा में 30 जून को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की सम्भावना है। वहीं छत्तीसगढ़ के लिए भी भारी अलर्ट जारी किया गया है।

30 जून को छत्तीसगढ़ (CG Monsoon) में मौसम बदलने वाला है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।

 

30 जून को इन जिलों में तेज बारिश की संभावना CG Monsoon

रायपुर, दुर्ग, बालोद, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरिया, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा में बारिश होने की संभावना है। इनमें से कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी तो कुछ जगहों पर भारी वर्षा (CG Monsoon)  होने की संभावना है। इस दौरान बादल गरजने के साथ ही बिजली चमकने की भी संभावना है।

 

29 जून को कहां कितनी बारिश हुई  (CG Monsoon) 

जिला अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C) बारिश (मिमी) नमी (%) सुबह/शाम
रायपुर 27.6 (-5.7°C) 23.5 (-1.7°C) 4.8 92 / 90
माना (रायपुर) 27.3 (-5.8°C) 23.6 (-1.3°C) 5.0 91 / 92
बिलासपुर 30.2 (-2.9°C) 23.0 (-1.2°C) 0.0 76 / 83
पेंड्रारोड 31.0 (-1.3°C) 23.4 (0.0°C) 0.0 81 / 68
अंबिकापुर 26.2 (-5.7°C) 21.6 (-1.0°C) 3.4 98 / 93
जगदलपुर 28.0 (-2.3°C) 23.1 (-3.5°C) 1.0 88 / 93
दुर्ग 27.4 (-6.2°C) 21.0 (-2.7°C) 17.6 22 / 93
राजनांदगांव 25.7 (-4.5°C) 19.7 (-) 8.8 92 / 93

 

1 जून से अब तक की औसत वर्षा (मिमी में)  (CG Monsoon)

क्रम जिला औसत वर्षा (मिमी)
1 जशपुर 264.3
2 बलरामपुर 245.7
3 कोरिया 212.2
4 बीजापुर 213.6
5 रायगढ़ 174.3
6 सूरजपुर 156.8
7 दंतेवाड़ा 149.7
8 बस्तर 145.0
9 जांजगीर-चांपा 139.0
10 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 136.9
11 कोरबा 130.2
12 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 127.5
13 बलौदाबाजार 125.8
14 गरियाबंद 109.9
15 कांकेर 108.6
16 सरगुजा 107.4
17 सारंगढ़-बिलाईगढ़ 103.2
18 मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 92.7
19 महासमुंद 92.9
20 बिलासपुर 83.1
21 रायपुर 81.0
22 कोंडागांव 88.1
23 मुंगेली 96.8
24 नारायणपुर 71.9
25 सक्ती 69.1
26 बालोद 69.4
27 सुकमा 68.9
28 दुर्ग 66.7
29 कबीरधाम 64.6
30 धमतरी 64.4
31 खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 58.9
32 बेमेतरा 45.5
33 राजनांदगांव 35.9

 

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading