राजनीति

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, कल रायपुर में जुटेंगे प्रदेश के सभी कलेक्टर-एसपी

Chhattisgarh News : भारत निर्वाचन आयोग ने साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (CG Election 2023) को लेकर तैयारी तेज कर दी है। इन राज्यों में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव (CG Election 2023) कराने के लिए आयोग की टीम इन राज्यों में पहुंच रही। 8 व 9 जून को आयोग के वरिष्ठ अधिकारी दो दिवसीय प्रवास में रायपुर आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ आने वाले निर्वाचन आयोग की टीम में वरिष्ठ डीईसी धर्मेंद्र शर्मा और नितेश व्यास के अलावा डीईसी हिरदेश कुमार,अजय भादू, आरके गुप्ता, एमके साहू, एनएन बुटोलिया शामिल हैं। आयोग की ये टीम सूबे के सभी कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करेगी।

यह बैठक नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव (CG Election 2023) की तैयारियों के मद्देनजर रखी गई है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले ने सभी एसपी और कलेक्टर को पत्र जारी कर उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही है। साथ ही ये भी कहा गया है कि बैठक मेें कलेक्टर और एसपी की जगह कोई दूसरा प्रतिनिधि मान्य नहीं होगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त होना है। जबकि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और राजस्थान में क्रमश: में ६ जनवरी 2024 और 14 जनवरी 2024 तक, दक्षिण राज्य तेलंगाना में 16 जनवरी 2024 तक और वहीं उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में 17 दिसंबर 2023 तक नई सरकार का गठन होने की तिथि है।

10 से मशीनों की होगी फ स्र्ट लेवल चेकिंग : छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव होने हैं अक्टूबर महीने में चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। लिहाजा आयोग चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। 10 जून से 27 जून के बीच में लगभग 127444 मशीनों का सीयू, बीयू और वीवीपैट मशीन की फ स्र्ट लेवल चेकिंग होगी। इसका शेड्यूल में सभी 33 जिलों के लिए जारी किया गया है।

मशीनों की चेकिंग के लिए हैदराबाद से 266 इंजीनियर बुलाए गए हैं, जिनके सहयोग से इनकी प्राथमिक जांच कराई जाएगी और ईवीएम को चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अथोराइज्ड प्रतिनिधियों के सामने प्राथमिक जांच की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button