Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG ED Raid Breaking : अब ईडी ने हॉस्पिटल संचालक के घर...

CG ED Raid Breaking : अब ईडी ने हॉस्पिटल संचालक के घर मारी रेड, इस कनेक्शन में सामने आया नाम

Raipur Breaking News : छत्तीसगढ़ में एक ओर इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार ईडी की छापेमार कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक के बाद एक कई जगहों और नामी लोगों के यहां छापेमारी (CG ED Raid Breaking) की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित जुबेस्ता हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर दल्ला के के यहां भी ईडी की रेड पड़ी हैं। जांच के दौरान सीआरपीएफ के जवान तैनात थे।

बता दें की अब तक छत्तीसगढ़ में ईडी (CG ED Raid Breaking) लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रदेश के कई बड़े कारोबारियों और अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी दबिश दे रही है। अब तक मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के संदेह पर कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान कैश और जेवर मिले हैं। हवाला कनेक्शन की भी जांच जारी है। उनके घर पर पूछताछ की जा रही है।

कई दस्तावेज भी ईडी की टीम ने जब्त किए हैं। डॉ दल्ला के निवास के सामने ही उनका अस्पताल भी संचालित है। सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला की जांच के दौरान ईडी को डॉ. दल्ला का लिंक मिला है। इसके बाद टीम जांच के लिए अस्पताल और घर पहुंची है।