Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Coal Levy Scame : निलंबित आईएएस बिश्रोई समेत 2 कारोबारियों की...

CG Coal Levy Scame : निलंबित आईएएस बिश्रोई समेत 2 कारोबारियों की फिर बढ़ी न्यायिक रिमांड, रानू साहू की जमानत याचिका..

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल लेवी और मनी लांड्रिंग (CG Coal Levy Scame) मामले में जेल में बंद आईएएस अफसरों व कोयला कारोबारियों को राहत मिलता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में आज कोर्ट ने एक बार फिर आरोपियों की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है।

बता दें कि आज शनिवार 5 अगस्त को ईडी कोर्ट मेें निलंबित आईएएस व आरोपी समीर बिश्रोई, महशूर कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल समेत अन्य को पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अब इनकी न्यायिक रिमांड 23 अगस्त तक बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक इसके साथ ही कोल कंपनियों को नोटिस जारी करने के लिए ईडी को कोर्ट ने पेश करने के निर्देश दिए हैं। सुनील अग्रवाल की दो और सूर्यकांत तिवारी की एक कंपनी को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं।

रानू साहू की जमानत याचिका खारिज : वहीं विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर भी सुनवाई की। कोर्ट ने इस दौरान निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका को सिरे से खारिज कर दी है।

बता दें कि कोयला घोटाले (CG Coal Levy Scame) में जेल जाने वाली रानू साहू दूसरी आईएएस हैं। रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारी रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ कर चुके हैं। कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफ सरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।