Raipur News : 60 लाख….ये लक्ष्य है भारतीय जनता पार्टी ( CG BJP) का छत्तीसगढ़ में नए सदस्य बनाने का। पिछले दो महीनों से पार्टी राजधानी से लेकर गांवों में घर-घर जाकर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है। इसके बाद भी बीजेपी का लक्ष्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अब महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को पार्टी का सदस्य बनाने की कोशिश की जा रही है।
इसके लिए महतारी वंदन हितग्राहियों के मोबाइल पर रिकार्डेड कॉल्स आ रहे हैं और भाजपा से जुड़ने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि किसी भी हितग्राही को भाजपा (CG BJP) की सदस्यता लेने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है, पर सरकार महिलाओं को एक हजार रुपये देकर अपनी पार्टी का सदस्य बनाने प्रयासरत है ताकि लक्ष्य पूरा हो सके।
छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान के 60 लाख लक्ष्य को लेकर चल रही भाजपा ने 32 दिनों में करीब 35 लाख सदस्य बनाए हैं। 3 सितंबर को शुरू हुए सदस्यता अभियान की तारीख 15 अक्टूबर को खत्म हो रही है। लक्ष्य को पूरा करने में 11 दिनों में 25 लाख सदस्य बनाने होंगे।
यानी हर दिन 2 लाख 70 हजार से अधिक सदस्य भाजपा को बनाने होंगे, जो अब तक हर दिन करीब 1 लाख सदस्यों की तुलना में दोगुनी है। ऐसे में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को फोन किया जा रहा है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने महिलाओं को प्रति महीने एक हजार रुपये देने का वायदा किया था। सत्ता मिलने के बाद पार्टी ने वायदा निभाया और 1 अक्टूबर 2024 यानि तीन दिन पहले 8वां किस्त जारी किया गया है।
प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को प्रति महीने एक हजार रुपये जारी किया जाता है। अगर इस योजना के 50 प्रतिशत हितग्राही पार्टी की सदस्यता लेते है तो बीजेपी अपना लक्ष्य आसानी से पूरा कर लेगी।
नेताओं को भी मिला था टारगेट
बता दें कि भाजपा के सदस्यता अभियान में विधायकों को 10 हजार और सांसदों को 20 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया. इसमें भाजपा के 54 विधायकों में अब तक 4 विधायकों ने सदस्यता अभियान का अपना लक्ष्य पूरा किया है. वहीं 6 विधायक सदस्यता के लक्ष्य पूरा करने के करीब हैं, जबकि 10 लोकसभा सांसदों में से एक ने भी अपने लक्ष्य को पूरा नहीं किया है.