Friday, October 18, 2024
Homeआम मुद्देCG Balrampur News : लोगों के लिए आफत बन रही गड्ढ़े, मूकदर्शक...

CG Balrampur News : लोगों के लिए आफत बन रही गड्ढ़े, मूकदर्शक बने बैठे अफसर

Balrampur News : छत्तीसगढ़ (CG Balrampur News) के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के निर्देश की भी किसी प्रकार से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अनदेखा कर रहे है। इसे इस बात से समझा जा सकता है कि नगर के रिंग रोड में कई जानलेवा गड्ढे हो गए हैं जिन्हें भरा जाना बहुत ही आवश्यक है उसके बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इसकी सुध लेने की जहमत नहीं उठा रहे है जबकी गड्डो के कारण आय दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

गौरतलब है कि नगर (CG Balrampur News) का करीब 6 किलोमीटर रिंग रोड लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 14 करोड रुपए लागत से बनवाया गया था। परंतु बनने के साथ ही रिंग रोड क्षतिग्रस्त होना प्रारंभ हो गया था। वही प्रतिवर्ष रिंग रोड के मरम्मत के नाम पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा लाखों रुपए का वारा न्यारा किया जाता है परंतु रिंग रोड की स्थिति जस की तस बनी हुई है। मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व रिंग रोड में पेच रिपेयरिंग का काम किया गया था वही वह पेच रीपेयरिंग एक माह भी नहीं मुश्किल से नहीं चल पाया वहा फिर से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।

रिंग रोड के गड्ढे भरवाने जब आए थे कलेक्टर : करीब 1 वर्ष पूर्व तात्कालिक कलेक्टर विजय दयाराम के को मालूम चला कि रामानुजगंज का रिंग रोड अत्यंत जर्जर हो गया है तो रिंग रोड का निरीक्षण करने पहुंचे थे एवं मौके पर विभाग अधिकारियों को तलब कर जमकर फटकार लगाई थी जिसके बाद ही गड्डो को भर गया था।

स्कूल के समीप है गड्ढा : रिंग रोड प्रवेश करते ही दो निजी स्कूलों के समीप बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो दुर्घटना का बड़ा कारण आए दिन बन रहे हैं कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है वहीं कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है परंतु विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली ऐसे ही की गड्ढो को नहीं भरवा रहे हैं।


मुख्यमंत्री  के निर्देशों के भी अवहेलना. : कुछ दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ (CG Balrampur News) के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के द्वारा बड़े गड्ढों को तत्काल भरे जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए थे परंतु उसके बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के कानों में जो नहीं रहेगी जिसका नतीजा यह है कि आज भी बड़े गड्ढे नहीं भरे जा सके हैं।