RAIGARH NEWS : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक और समग्र शिक्षक फेडरेशन (CG Assistant Teacher Federation) के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रदेश संयुक्त सचिव बिजेंद्र चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री इंद्रजीत शर्मा की अनुशंसा पर रायगढ़ जिलाध्यक्ष सीपी डनसेना ने रायगढ़ जिला सहायक शिक्षक और समग्र शिक्षक फेडरेशन में विस्तार करते हुए प्राथमिक शाला जेवरीडीह में पदस्थ सहायक शिक्षक एस कुमार सारथी को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
एस कुमार सारथी पहले से ही संगठन (CG Assistant Teacher Federation) में ब्लाॅक तथा जिला स्तर पर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभाते आ रहे हैं। लिहाजा संगठन ने उन्हें जिला कार्यकारी अध्यक्ष की कमान सौंपी है। कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर शिक्षकों से कहा है कि अपनी नई जिम्मेदारी को पूर्व की भांति निष्ठापूर्वक निभाकर सदैव शिक्षकों की हित व उनके जायज मांगों व समस्याएं के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दी है।
एस कुमार सारथी के जिला कार्यकारणी अध्यक्ष बनने पर उनके मित्र निराकर चौहान, प्रभुदत्त पाढ़ी जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष राजेश किसान पुसौर, विनोद एक्का रायगढ़, श्यामलाल भगत लैलूंगा, अश्वविनी दर्शन घरघोड़ा, ताम्रध्वज् चंद्रा धरमजयगढ़, गंगाधर डनसेना खरसिया, हेमलाल चौहान तमनार एवं समस्त जिला ब्लॉक प्रांत कार्यकारिणी ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।