CG Assembly Elections 2023 : छग के विधानसभा चुनाव (CG Assembly Elections 2023) में सिर्फ चार महीने का समय बचा है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव प्रचार के लिए इन दोनों पार्टियों के अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी चुनावी दंगल में कूद चूकी है।
आज दिल्ली के मुखिया और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं। जिसको देख बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचता हुआ दिखाई दे रहा है। भले ही ‘आप’ की एंट्री से कांग्रेस और बीजेपी ये कहती हुई दिखाई दे रही हो कि केजरीवाल के आने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अंदरूनी सूत्रों की मानें तो दोनों पार्टियों के नेताओं में खलबली मची है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जब से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है तब से उनका उत्साह हाई है।
गुजरात विधानसभा चुनाव (CG Assembly Elections 2023) में बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्होंने एलान किया था कि आने वाले जितने भी चुनाव होने वाले हैं सब में ‘आप’ बढ़चढ़ कर चुनाव लड़ेगी। जिसका हमें एक सबूत आज बिलासपुर अंचल के क्षेत्र में दिखाई देने वाला है। सीएम केजरीवाल यहां एक महारैली करेंगे फिर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। खबरें ये भी हैं कि, ‘आप’ संयोजक किसानों के लिए कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं।