Sunday, November 24, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Accident News : ट्रक व पिकअप में भिड़ंत, 4 बच्चे समेत...

CG Accident News : ट्रक व पिकअप में भिड़ंत, 4 बच्चे समेत 11 की मौत, 10 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी व सीएम भूपेश ने जताया शोक, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा

भाटापारा/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में गुरूवार-शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और पिकअप में भिड़ंत हो गई। जिसमें 4 बच्चे समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है तो कुछ को रायपुर रेफर किया गया है। हादसा भाटापारा से लगभग 5 किमी दूर बलोदाबाजार मार्ग पर स्थित ग्राम खमरिया के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, भाटापारा-बलौदा बाजार मार्ग पर स्थित ग्राम अर्जुनी में साहू परिवार के यहां सिमगा स्थित ग्राम खिलौरा से चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने एक ही परिवार के लोग पिकअप में आए थे। कार्यक्रम के पश्चात पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 11 एच 9979 में लगभग 20 लोग सवार होकर वापस खिलोरा जाने अर्जुनी से निकले ही थे कि ग्राम खमरिया के पास पिकअप की भाटापारा से अर्जुनी की ओर आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम सी 4427 की आमने सामने जबरदस्त भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। घटना रात करीब साढ़े 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी ग्रामीण पुलिस को लगते ही पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक केंद्र लाया गया जहा 7 लोगो की मौत की पुष्टि करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां 4 अन्य घायलों ने भी दम तोड दिया। जिन 11 लोगों की मौत की खबर है उसमें 4 बच्चे भी शामिल है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की पतासाजी कर रही है।

 

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जताया शोक : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में आज सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है। पीएम ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुए हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है। पीएम ने कहा कि इस हादसे को लेकर मैं बेहत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। इस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख और रुपये दिए जाएंगे। वहीं घायलों को 50,000 हजार रुपए जिए जाएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से भी मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। मृतक के परिजनों को कुल 4 लाख रुपए और घायलों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा कि बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर बीती रात सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे। सीएम ने जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

हादसे में इन लोगों की मौत
रामखिलावन साहू, 65 वर्ष, निवासी परशुराम वार्ड, भाटापारा
नरोत्तम यादव, 35 वर्ष, ग्राम खिरोरा
बिरझु साहू, 55 वर्ष, ग्राम खिलोरा
किशन साहू, 12 वर्ष, ग्राम खिलोरा
जितेंद्र यादव, 18 वर्ष, ग्राम खिलोरा
भूषण साहू, 50 वर्ष, ग्राम खिलोरा
होमेश साहू, 11 वर्ष, निवासी खिलोरा
हितेश साहू, 13 साल, निवासी खिलोरा
बलदाऊ राम साहू, 32 साल, निवासी खिलोरा
भावेश, 14 साल
राजा राम, 45 साल, निवासी खिलोरा