Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG मौसम : अगले तीन घंटे में इन जिलों में आंधी तूफान...

CG मौसम : अगले तीन घंटे में इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

CG Mousam News : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग (CG मौसम) ने अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी-तूफान चलने की संभावना जताई है। इनमें बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव में इसका असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग द्वारा ये चेतावनी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक के लिए जारी की है। वहीं इन जिलों से लगे कुछ इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं।

अगले दो दिनों में इन जिलों में बदलेगा मौसम : मौसम विभाग (CG मौसम) के मुताबिक आगामी 2 दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में के मौसम में बदलाव आएगा। आज मंगलवार को कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जसपुर महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा सुकमा , बीजापुर, नारायणपुर जैसे जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं।

जबकि 31 मई बुधवार को राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर में तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा 1 जून गुरुवार के दिन महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी जैसे जिलों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

धमतरी रहा सबसे गर्म : सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया, इनमें धमतरी में सबसे अधिक 41.8 डिग्री सेल्सियस, महासमुंद में 40.7 डिग्री सेल्सियस, जांजगीर में 40.5, रायगढ़ में 40.1, बलौदाबाजार में 40.9, दुर्ग में 40.5 बिलासपुर में 40.4 और रायपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।

पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान नारायणपुर का रहा। नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस, बस्तर में 24 डिग्री सेल्सियस, कबीरधाम में 24.5 और बलरामपुर में 24.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था।